Thursday, 20 April 2017

" चीन को चुनौती भारत का जूता चीन का सर "


प्रिय भारत व विश्व वासियो, 

विषय ः -  "  चीन को चुनौती भारत का जूता चीन का सर "

---------------------------------------------------------------------------------------------------------


         विश्व का महागद्दार देश चीन है जिसने धोखे से भारत पर वार कर तिब्बत पर कब्जा कर दिया, आज भारत चीन से बदला चाहता है भले ही भारत को अमेरीकी युद्ध सामान का गुलाम बनना पड़े भले ही युद्ध करना पड़े  भले ही विश्व शान्ति सैना की सहायता लेनी पड़े पर गद्दार चीन को युद्ध में पटकी देनी ही  है , भारतीय जवान और अमैरीकी युद्ध सामग्री बम मिसाइलें , जहाज आदि ।चीन से तिब्बत छुड़ाकर भले ही हमे अमरीका को तोहफा देना पड़े  ।भारत तैयार है तिब्बत चीन से लीजिये भले ही युद्ध हो और अमैरीका को यह सौगात कैलाश मानसरोवर भारत को देकर दीजिये ताकि युद्ध का खर्च अर्थव्यवस्था पर नाही पड़े और चीन औकात में आ जाय ।   

       यह फैसला चीन के अति उत्पीड़न के कारण उसे मिटाने के इरादे से लिया जा रहा है आप सभी तिब्बत वापस आने की आशा व इन्तजार कीजिये ।

मेरे परम प्यारो चीन से युद्ध हो , भारत अमेरीका एक हो , यही आज की मांग है ।

सधन्यवाद ‍‍! 

भवदीय 
हरीशंकर शर्मा
अध्यक्ष IBBIBBP





No comments:

Post a Comment