Wednesday, 12 April 2017

" भ्रष्टाचारी और ईमानदार युद्ध "


प्रिय भारत एवं विश्व वासियों ,

विश्व का सर्वोत्म भ्रष्टाचारी प्रदेश उत्तर प्रदेश 
और ईमानदार हरीशंकर शर्मा  अध्यक्ष IBBIBBP
युद्ध मेदान में डट गया है , मामला गबन का  है,
₹ = 108933/- का है , कि यह उत्तर प्रदेश सरकार खा गयी है, 
फिर भी नोटिस जारी कर मांग रही है ।
मीलास्को आवास सहकारी समिति का
 गठन उत्तर प्रदेश सरकार आवास वित्त संघ UP
 ने किया और भवन ऋण वितरण व ऋण वसूली को 
राज्यपाल UP ने मान्यता प्रदान की , फिर खूब 
भ्रष्टाचार किया गया मेरे प्यारो,

श्री कैलाश बाबू अग्रवाल ने MIG 464 सैक्टर-10 
आवास- विकास कॉलोनी , सिकन्दरा आगरा का 
विक्रय दिनांक 28-10-1996 को हरी शंकर शर्मा को
बेचा और रजिस्ट्री भी करा दी , क्यौंकी सन् 1991-92 में 
श्री कैलाश बाबू अग्रवाल आवास संघ व आवास विकास परिषद 
से भवन MIG 464 सैक्टर-10 ,आवास- विकास कॉलोनी , सिकन्दरा आगरा
की रजिस्ट्री करा चुके थे और भवन विक्रय की NOC भी प्राप्त कर चुके थे ।

उत्तर प्रदेश राज्यपाल SIR व आवास संघ व आवास विकास परिषद व आगरा कार्यालय 
दावा कर रहा है कि इन्हौने मौखिक जुबान पर ₹ = 1,00,000/- एक लाख का कर्ज दिया था ।
और भवन MIG 464 सैक्टर-10 आवास- विकास कॉलोनी , सिकन्दरा आगरा, की मूल 
रजिस्ट्री बन्धक नहीं रखी , भवन विक्रय पर NOC भी जारी कर दी , मीलास्को समिति 
सचिव चंन्द्रशेखर शर्मा का रिजाइन भी स्वीकार कर मुक्त किया ।
श्री कैलाश बाबू अग्रवाल स्वर्ग चले गये , 
सन् 2011 में MIG 464 सैक्टर-10 आवास- विकास कॉलोनी , सिकन्दरा आगरा 
पर बिना आधार निलामी नोटिस ₹ 5 लाख मांग रहे है ।

सवाल - राज्यपाल साहब  उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार ठीक इसी प्रकार होता है ।
कागजात वकील स्पष्ट कर रहा है की  स्वर्गीय  कैलाश बाबू अग्रवाल पर 
कोई  भी  कर्ज  भवन MIG 464 सैक्टर-10 आवास- विकास कॉलोनी , सिकन्दरा आगरा
पर नहीं है ।

राज्यपाल सर भवन ऋण हमेशा ही भवन की  रजिस्ट्री बन्धक रखकर ही किये जाते है ।
आपके पास भवन MIG 464 सैक्टर-10 आवास- विकास कॉलोनी , सिकन्दरा आगरा
की मूल रजिस्ट्री नही है , हरीशंकर शर्मा आपको चुनौती देता है कि मूल रजिस्ट्री 
आवास संघ और आवास विकास परिषद के पास  है ही  नहीं  , 
तब कैसा ऋण कैसी वसूली ?

चुनौती - उत्तर प्रदेश सरकार एक पाई भी हरीशंकर शर्मा एवम् उसके भवन MIG 464 सैक्टर-10 
आवास- विकास कॉलोनी , सिकन्दरा आगरा से वसूल कर के दिखाये क्यौंकी 
आवास संघ और आवास विकास परिषद बिना ठोस आधार भवन MIG 464 सैक्टर-10 
आवास- विकास कॉलोनी , सिकन्दरा आगरा को डंडाबल व धनबल पर हड़पना चाहते है 
जो सम्भव नहीं है । 

HIGH  COURT  इलाहाबाद के पास ठोस साक्ष्य आज भी मौजूद है । 
जिनको हरीशंकर शर्मा दे चुके है , हरीशंकर शर्मा चुनौती के साथ खड़ा है ।
प्यारो भ्रष्टाचार UP में भयंकर रुप ले चुका है , जिसका खात्मा अनिवार्य हो गया है ,
समझे मेरे प्यारों ।

सधन्यवाद ‍!
भवदीय
हरीशंकर शर्मा
अध्यक्ष IBBIBBP









No comments:

Post a Comment