प्रिय़ भारत एवं विश्व वासियों ,
विषय :- ईमानदार तेज बहादुर BSF जवान भारत
आगरा 20 अप्रैल दैनिक हिन्दुस्तान के अनुसार BSF जवान ईमानदार तेज बहादुर यादव जी को पद से निकाला गया है कारण खराब व भरपेट खाना न उपलब्ध करा पाना , कितने शर्म कि बात है कि भारतीय BSF जवान कर्तव्य के दौरान भूखा रहे ? भ्रष्टाचारी उच्च प्रशासक ध्यान दीजिये भूखा रखना सेवा विनियम का पूर्णतः उल्लंघन है जहाँ अधिकारी, प्रशासक व मंत्री सजा पाने का हकदार है , सवाल यह है आज भारत में किसी को भी भूखा नहीं रखा जा सकता इतना सक्षम है हमारा प्यारा भारत । 0 पाजी अफसरों, शैतानो के वंशजो अधिकारीयों शर्म करो और खाने में भ्रष्टाचार बंद करो । मंत्री जी आप सिद्ध कीजिये कि BSF का प्रत्येक अफसर ईमानदार है , जबाब नहीं मे आयेगा माना भ्रष्टाचार है तब सजा तेज बहादुर को नहीं , सक्षम भ्रष्टों को भूखा रखने पर दीजिये , पूर्ण हिसाब मांगिये कि प्रति जवान कितने रुपया प्रतिदिन खाने पर भारत सरकार खर्च करती है ।
सत्य जानिये , आवश्यक कार्यवाही कीजिये ।
सधन्यवाद !
भवदीय
हरीशंकर शर्मा
अध्यक्ष IBBIBBP
No comments:
Post a Comment