Sunday, 15 October 2017

विषय :- " राजनैतिक भ्रष्टाचार व विश्व पटल "

To, 
प्रेस जगत भारत व विश्व , प्रकाशनार्थ 
प्रिय भारत एवं विश्व वासियों ,

विषय :- " राजनैतिक भ्रष्टाचार व विश्व पटल "


आगरा 14 अक्टूबर 2017
राजनैतिक भ्रष्टाचार का प्रथम कारण लालच है ।

मैं बूढ़ा मानव हूँ । मैं बूढ़ी नारी हूँ । 

क्या संविधान भारत और विश्व इस सत्य को मानता है ? जवाव नहीं  क्यों ? 
" राजनैतिक मनमानी का इससे बड़ा साक्ष्य विश्व पटल पर नहीं है "

आज विश्व स्तरीय ' आतंकवाद का प्रथम कारण ही बूढ़ी सोच , कमजोर सोच , डरपोक सोच , लालची सोच है , जिसे नेता वर्ग नही मान रहा है ।

परिषद IBBIBBP की प्रथम मांग सन्  1996  से आज तक यही रही है कि राजनीति में बु़ढ़ापे को कोई भी स्थान नही दिया जाय ,आयु सीमा 60 या 65 वर्ष बाद कोई भी मानव नारी राजनीति के पद चुनाव में अयोग्य घोषित किया जाय , तभी राजनीति में ईमानदारी नई सोच के साथ छा जायेगी ।

बूढ़े राजनेता यानी 60 से 65 वर्ष अायु सीमा बाद राष्ट्रपति से प्रधान तक चुनाव नहीं लड़ पायेंगे , मुख्यपद राजपाल तक नहीं बनाये जायेंगे , यानि चुनाव में अयोग्य घोषित होंगें ।

दावा :- राजनैतिक रिटायरमेंण्ट  लागू होने के बाद भारत सहित विश्व पटल पर अमन चैन , सद्-भाव , शान्ति का माहोल बन जायेगा " 
आप लागू किजिये फिर परिणाम देखिये ,

मेरे प्यारो ,
 " बूढ़ी सोच यानी सड़ी सोच 
    युवा सोच यानी ताजा सोच "

भारत और विश्व को महान बना सकती है , यही ईमानदारी है । 

क्या नेता वर्ग इस सच पर अमल करेगा ?
या वही मनमानी [ बूढ़ी सोच सड़ी सोच ] चलेगी ।

सधन्यवाद ! 
भवदीय 
हरीशंकर शर्मा
अध्यक्ष IBBIBBP 







No comments:

Post a Comment