Tuesday, 9 May 2017

" UP स्कूलों में भ्रष्टाचार "

To, प्रेस जगत भारत व विश्व प्रकाशनार्थ

प्रिय भारत एवं विश्व वासियों,

विषय :- "UP स्कूलों में भ्रष्टाचार"

                   सरकारें बदल गयी पर UP स्कूल क्षत्रों से भ्रष्टाचार नही गया , जिसके प्रमाण आपके सामने है ,
    •  शारदा ग्रुप के काॅलेजों इन्जीनियरिंग में लापरवाही है , आगरा में स्थित इन्जीनियरिंग कॅालेज शारदा ग्रुप में M.टेक व  B.Tech में पूरी क्लास की BACK है , कारण यह है की M.टैक की क्लास शिक्षक वर्ग नहीं लेता कहते है अपने आप पढ़ो, शारदा ग्रुप चेयरमेंन जवाव दे कि M. टैक की क्लासें रेगुलर क्यों नही ली जाती है ? वरना बच्चो की BACK नही आती ।
    • UPTU कुलपति जवाव दें कि B.टैक में बच्चों का आन्तरिक परिक्षण पूर्णांक 50 नम्बर है तब शारदा ग्रुप पूर्णांक 20 अंक क्यो मान कर मनमानी कर पूरी क्लास  को BACK दिला रहे है , बच्चो का उत्पीडन , भय , डर क्यो , बच्चे आखिर बच्चे है ? चाहे वे मानव के हो या जीवों के मतलब शिक्षक वर्ग हरामी क्यों बन गया है ? क्या बच्चों का भविष्य इसी तरह बिगाड़ कर काम करते रहेगें 
    • शिक्षक नमक हरामी ना बने देखों स्कूल प्रबन्धन मलपुरा क्षेत्र आगरा SS ने BTC बच्चों को पेपर जबतक नहीं देने दिया   ‌‌रु 1000/- प्रति बच्चा वसूल नही कर लिया , वाह UP वाह प्रधानाचार्या आप तो वाकई जिन्ना जी के वंशज है आपका स्थान पाकिस्तान में होना था आप बृज क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर रहे है वह भी बेरोजगार बच्चो के साथ , शर्म करो गरुजनों बच्चों के साथ भ्रष्टाचार मत करो बच्चे ही भारत का भविष्य है
        और बच्चे ही संविधान का ईमानदार भविष्य है , परिक्षा के दौरान शोर मचाना , बार - बार तलाशी पेपर मे विघ्न मचाना और ₹ 1000 /- लेकर बकरी के कान बन जाना धिक्कार है तुम शिक्षक वर्ग  UP वालों पर , मेहनत और ईमानदारी का पाठ पढ़ाने वाला शिक्षक आज हरामी निकम्मा व भ्रष्टाचारी बन गया , कुलपति , चेयरमेंन नींद में सो गया तब बच्चों का भविष्य तो राम भरोसे पर ही रह जायेगा जैसे सीमा सुरक्षा आज राम भरोसे है , यानी फौजी और शिक्षक भारत में ईमानदार नहीं है , नेता सोचे , आप भी सोचे मेरे प्यारो आज भारत की दुर्दशा , भ्रष्टाचार के कारण है , लेकिन परिषद IBBIBBP भ्रष्टाचार और आतंकबाद के सफायें की समर्थक है तभी भारत में न्याय होगा ।

सधन्यवाद !

भवदीय 
हरीशंकर शर्मा 
अध्यक्ष IBBIBBP



No comments:

Post a Comment