To, प्रेस जगत भारत व विश्व , प्रकाशनार्थ
To,
मुख्य चुनाव आयोग ,
मुख्य कार्यालय ,
नई दिल्ली
--------------------------------------------
SIR ,
विषय :- " सूचना अधिकार के अन्तगर्त "
आगरा 30 मई 2017
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 आगरा क्षेत्र में चुनाव संम्पन्न कराया गया , सौभाग्य से अध्यक्ष IBBIBBP परिषद ने भी चुनाव मुख्य कार्यालय आगरा U.P. व मण्डी समिति में भी भ्रष्ट व महाभ्रष्टाचारी अधिकारी व कर्मचारी गणों को चुनाव कार्य में सक्रिय देखा , जो बिना रिश्वत जनता का कोई भी काम नहीं करते है , सीट पर भ्रष्टाचार का आलम आगरा में सबसे ज्यादा है , इन भ्रष्टों पर आय से ज्यादा सम्पतियाँ भरी पड़ी है , और शासन के डंडा का भय दर्शा कर कालाधन भंडार करते है ,
मतलब - चुनाव कार्य में महाभ्रष्टाचारी ही अहम भूमिका में कार्यरत थे ,
सवाल I - : चुनाव आयोग SIR जवाव दें कि चुनाव कार्य में लगे सभी सभी राज्य कर्मचारी अधिकारी , पुलिस ईमानदारी पूर्वक विगत वर्षों 10 बाहर व U.P आगरा में नितान्त ईमानदारी से काम कर रहे थे , आज भी
ईमानदारी से काम कर रहे है , क्या ?
आपने कार्मिक रिकार्ड का चुनाव ड्यूटी में लेने से पूर्व निरीक्षण किया या नही ? यदि हाँ तो भ्रष्टाचारी अधिकारी क्यों थे , यदि नहीं तो आपने कार्मिक ड्यूटी भ्रष्टाचार , भाई-भतीजा बाद , राजनैतिक दबाब पर लगाई ?
सवाल II :- आगरा क्षेत्र विधान सभा 2017 चुनाव में कितनी धनराशी आगरा जिलाधिकारी या सक्षम अधिकारी को किस तरह भुगतान की ?
फीस ₹ 20/- संलग्न है , जवाव समय से दीजिये SIR जी
सच यह है आगरा प्रशासन भ्रष्टाचार में आकंठ डूब चुका है
भ्रष्टाचार भगाने को हमने पहनी है टोपी
सधन्यवाद !
भवदीय
हरीशंकर शर्मा
अध्यक्ष IBBIBBP
No comments:
Post a Comment