Thursday, 3 January 2019

" 24 वाँ अर्न्तराष्ट्रीय सर्वोच्य ईमानदारी पुरस्कार वितरण समारोह 2019 "

प्रिय भारत एवं विश्व वासियो,
विषय :- 24 वाँ अर्न्तराष्ट्रीय सर्वोच्य ईमानदारी पुरस्कार वितरण समारोह 2019

24th INTERNATIONAL THE BEST HONESTY AWARD DISTRIBUTION PROGRAMME 2019

VINGT- QUATRIEME INTERNATIONAL LE MEILLEUR HONNETETE DECERNER DISTRIBUTION PROGRAMME 2019

चन्दा रहित समाज सेवा           I T B H A         2019

TIME : दोपहर 2 बजे
दिनांक : 26 जनवरी 2019
स्थान : MIG-464 सेक्टर-10
          आवास-विकास कॉलोनी सिकन्दरा
          पश्चिम उत्तर प्रदेश- आगरा भारत
[ रागेन्द्र स्वरुप स्कूल के बराबर ]

E MAIL :- ibbibbp@gmail.com



“ ईमानदारी का जन्म स्थान भारत वर्ष वेद- पुराण ईश्वर अवतार


ईमानदारी पुरस्कार सम्मान रीति प्रथम स्थान भारत वर्ष कर्णधार "

" पश्चिम  उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रेम नगरी ताजमहल और बादशाही
हिन्दू मुसलिम सिख ईसाई सभी जातियों और धर्म रीति प्यारी "


शाकाहारी चलन भारत महान एशिया हिमालय काश्मीर बद्री,वैष्णों माँ
हज यात्रा शाही मानी, गंगासागर , हेमकुण्ड गुरुद्वारा यात्रा सुखदायी जय भारत माँ

श्री राम, श्री कृष्णा, श्री परसराम जी, श्री भारद्वाज ऋषि का प्यारा भारत समाज
बादशाही हकूमत, अंग्रेजों की हकूमत कष्टदायी आहत थी भारत का समाज

26 जनवरी सुखदायी संविधान और बाबा साहब, वीरों की बलिदानी
15 अगस्त 1947 आजादी भारत की महात्मा गांधी और संगठन परोपकारी

सच संग जीवन भारत और विश्व पटल ईमानदारी की अव्वल सोच
सुखदायी मानव, नारी और बच्चों का समाज जय ईमानदारी माँ भारत वाली सोच

संगठन IBBIBBP नहीं मांगता चन्दा फीस और अनुदान पूरा परोपकारी
केवल मांगता सच और ईमानदारी, भारत और विश्व समाज में, यही बात समझायी

उत्तम और सर्वोत्म मानव और नारी वही जो समाज रक्षक वीर योद्धा
निकृष्ठ समाज भष्टाचारी, रिश्वती, अवैध कारोबारी, करचोर, भैस चोर छोरा

अंग्रेजी शासन ने लाला लाजपत राय की हत्या पीट- पीट कर कर डाली हाय राम
भारतीय पुलिस के थानेदारों ने भारतीयों की हत्या पीट-पीट कर थानों में ही कर डाली हे राम


मुर्गा सोच का अर्थ जब सरकारी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर घूस खायें
जनता का काम लटकायें, नियम कानून से हटकर बिना रिश्वत कलम ना चलायें

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, डाक्टरी वैज्ञानिक शोध कार्य में रुचि वाला अव्वल देश
शिक्षा में नकल, सरकारी नौंकरियों में आरक्षण भेद- भाव आवेदन फीस जातिवाद गंवारु देश

जन संख्या की अति बढ़ोत्तरी अर्थ व्यवस्था कमजोर और रुपया मान घटाती रे
नसबन्दी अनिवार्य,कम आबादी वाली सोच, भारत सरकार नहीं समझती रे

अंक गणित का मतलब वोटर की संख्या पक्ष-विपक्ष में कितनी रे
बीज गणित का मतलब सत्ता पाकर, बजट का बन्दर बाट, कितना खाऊ  रे
रेखा गणित का मतलब बिना कर चुकायें कालाधन कितना विदेशी बैंकों में जमा हो रे

नारी, दहेज और शादी व्यवहार माँ-पिता की चिन्ता खूब बढ़ाती रे
बेटी का जन्म होते ही माथा ठनक जाता, दहेज हत्यायें भारत में भरपूर रे
सन् 2014 से भारत में, प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी, नही की गयी, बेचारा गरीब रे

सांसद निधि चार गुनी प्रति सासंद बढ़ायी गयी, अर्थ-व्यवसथा धूल चाट गयी रे
प्राईवेट सेक्टर और नौकरी में मालिक का डंडा राज, कार्मिक उत्पीड़न पूरा-पूरा होता रे

कम मजदूरी, कम छुट्टी, गुलामी सा व्यवहार, श्रम मंत्रालय, लेबर कमिश्नर घूस खाऊ रे
सरे आम जनता के बीच झूठा वायदा करता बेईमान पार्टी का नेता रे
जनता बेचारी भोली- भाली विश्वास खूब करलेती और सरकार बन जाती रे

पश्चिम उत्तर प्रदेश और  पूर्वी उत्तर प्रदेश, बंटवारे पर पसीना आता भारत सरकार
भयंकर भ्रष्टाचार समस्त उत्तर प्रदेश, लचर न्याय व्यवस्था सो रही भारत सरकार

भारतीय किसान प्राईवेट सेक्टर का मनमानी मालिक और कर FREE भारतीय रे
पूरा बीमा फसल मूल्य, मनमानी, भंडारण, फिर क्यों ऋण माफी, विकलांग सोच राजनीति की रे

उपजाऊ भूमि पर महल, राजमार्ग, कारखाने बन्द करो, सोच बदलो लोकसभा दरबार
भरपूर फसल, भरपूर उत्पादन निर्यात बढ़ाऔ, विदेशी मुद्रा कमाओ सोचो सांसद दरबार

करारोपण, GST और कर दरें, लोक प्रिय जनहितकारी बनाओ, सत्ताधारी दरबार
बेरोजगारी भगाओ, भरपूर मजदूरी दो, घरेलू बचत बढ़ाओ, सोचे सत्ताधारी दरबार

ईमानदारी पुरस्कार यानी सत्य के बीज मानव नारी बच्चों के समाज की उज्जवल सोच बनाती रे
विश्व समाज में शान्ति, प्रेम, परोपकार और मजबूत पटल बनाने का प्रयास परिषद IBBIBBP करती रे

26 जनवरी 2019 सम्मान समारोह का आयोजन स्थल भारत वर्ष रे
आप सभी का आगमन, सम्मान और आमन्त्रण का इन्तजार परिषद IBBIBBP सेवक करते रे
--------------------------------------------------------------------------------

“ परम्परा भारतीय विश्व सोच व प्रकृति”

दक्षिण भारतीय सोच – हिन्दी से नाता कम, भ्रष्टाचार कतई ना कम
गुजरात की सोच – पैसा पाने के लिये नियमों की भरपूर बलिदानी
मुम्बई की सोच – धन, अमीरी और सैक्स जीवन की चाहत है
उत्तर प्रदेश की सोच – आरक्षण ही लक्ष्मन रेखा है उल्लंघन नहीं होगा
पंजाब की सोच –  चना भोजन, बलबान बाडी, अलग पहचान की सोच
बिहार की सोच- सत्तू मेरे यार यहाँ हर घर में गद्दार
पश्चिम बंगाल की सोच- अपनी बंगाली सभ्यता ही पूर्ण भारत है
दिल्ली की सोच – काश: जरा सी HELP मिले तो विश्व को ईमानदारी                                                                                            राह समझा दूँ  
राजस्थानी सोच – परिवर्तन जीवन के संग राजा महाराजा तलवार के संग
काश्मीरी सोच – पूरा भारत काश्मीर होता तो भरपूर आतंकवाद जमा रहता
केरल की सोच – स्वामी विवेकानन्द जी भारत में दोबारा जरुर आयेगें
आसाम की सोच – काश हम भी, एक राज्य पूर्वी भारत कहलाते
मध्य प्रदेश की सोच – चम्बल की घाटी और हाथ में मेंहदी चौड़ी छाती उपज अच्छी
हिमाचल प्रदेश की सोच- भारत का राजा हूँ, ठंडक का महाराजा हूँ, औषधियों का सरताज हूँ ।
पाकिस्तान की सोच – भारत से अलग होकर आतंकवादी का खिताब मिला
चीनी साम्राज्य सोच – लोकतंत्र की आवाज कतई बर्दाश नहीं होगी
जापानी सोच- सूरज की चमक ऐ  सी की दमक यही जीवन है
अमरीकी सोच- काश सूरज का तापमान 50 डिग्री कुछ दिन मिल जाता
अरब सागर- अल्हा का शुक्र पानी को पेट्रोल बना डाला, अमीरी छायी
श्रीलंका की सोच- काश हम होते तब माँ सीता का हरण नहीं होता 
नेपाल की सोच- भारत, अयोध्या और सीता सम्बन्ध पुराना है
-----------------------------------------------------------------------------


भारत की राष्ट्रीय समस्यायें और सुझाव


  1. भारत में निम्न स्तर पर रखी जा रही है प्रतिव्यक्ति आय की सोच उच्च जीवन स्तर में बाधक बन रही है , लोकसभा मंथन करे, यह दोगुनी की जाय ।
  2. सासंद निधि कई गुनी मनमानी तौर पर बिना कमीशन बैठाये बढाया जाना संविधान का पूर्णत: उल्लंघन है, सर्वोच्च न्यायालय विचार करे, हिसाब जनता मांग रही है।
  3. केन्द्रीय बजट का END USE रिपोर्ट जारी नही की जाती है कि सांसद निधि कहाँ पर खर्च की गयी क्या भ्रष्टाचार और करचोरी काला धन तो नहीं बढाया ? राफेल विमान की कीमत बताई जाय ।
  4. प्रशासन IAS सर्वोच्य पद आंकलन करे कि नौकरी का बाण्ड भरने के बाद मिलने वाला वेतन और भत्तों के अनुसार ही ईमानदारी अपनायी या भ्रष्टाचार में कूद गये, राजस्व विभाग सोचे
  5. उद्योगपति, उच्च व्यापारी अच्छा लाभ कमाने वाले संस्थान और प्राईवेट सेक्टर ईमानदारी से कार्मिक मजदूरी भरपूर भुगतान और कर को जमा कर रहे है या छल-कपट और दो-नम्बर का चलन जारी है।
  6. भारतीय न्यायाधीश अगर पूर्ण निष्ठावान बन कर कार्मक्षेत्र में आ जाय तो लम्बित मुकदमें तत्काल समाप्त हो सकते है, यह देश प्रेम है।
  7. पुलिस प्रशासन भारतीय अगर पूर्ण निष्ठावान बन कर कार्य करे तो, थाने में निर्दोष हत्यायें नही होगी, सड़क पर जाम नही होगा, सिपाई की जेब में केवल पगार ही होगी, ठेलवाले निर्भय हो जायेगें, AUTO चालकों का जीवन स्तर ऊंचा हो जायेगा, डग्गेमारी समाप्त हो जायेगी, अपहरण, लूट, हत्यायें व अपराध थम जायेगा ।
  8. किसान ऋण माफी चलन रिजर्व बैंक का जमा कोष खाली कर रहा है, डालर भारतीय रुपया को पछाड़ रहा है, किसान TAX FREE है फसल बीमा का पात्र है, म्रतक बीमा का पात्र है, राजनीति की सोच जंग खा गयी है।
  9. भारतीय लोक सभा आजतक मालगाड़ी स्टेशन और रेल पटरियों का जाल भारत में नही बिछा पायी कहाँ जाता है रेल बजट जनता सोचे ।
  10. नोटबन्दी और GST के दुश्परिणाम सामने आये कि सार्वजनिक बैंकों , रिजर्व बैंक, ग्रामीण बैंको को नया वेतनमान 2017 में 20% की बढोत्तर भारत सरकार नही कर पा रही है, पसीना छोड़ रही है।
  11. भारत में सांतवा वेतन मान लागू है जिसमें न्यूनतम मजदूरी ₹500/- प्रतिदिन रखी है तब नरेगा और मजदूरी क्षेत्र में मजदूरों को मजदूरी ₹ 500/- प्रतिदिन क्यों नही दी जा रही है, गुजराती भाजपा केन्द्र सरकार विचार करे ?
  12. इंजीनियर B.TECH की न्यूनतम मजदूरी ₹20,000/- से शुरुआत होनी चाहिये, प्राईवेट सेक्टर इस का पालन नही कर रहा है।
  13. हरियाणा, नोेएडा, NCR में किरायदारी गोरखधंधा चल रहा है जैसे एक कमरा किराया प्रतिमाह ₹8500/- बिजली बिल अलग है, आयकर विभाग सो रहा है भ्रष्टाचार बढ रहा है, मुख्यमंत्री जवाब दें ।
  14. भारत में पानी का भण्डार है काफी नदियाँ है, पानी व्यर्थ हो रहा है और पानी कम्पनीयाँ महँगा पानी ₹70/- प्रति 20 लीटर बेच रही है बेचारी गरीब जनता गन्दा पानी मजबूरी में पी रही है ।
  15. सरकारी नौकरी आवेदन फीस जाति SC. ST+ OBC ₹100/- प्रति फार्म और गरीब सवर्ण जातियाँ फीस ₹500/- प्रति यानी IAS का बच्चा आरक्षण का लाभ नौकरी व फीस में भरपूर ले रहा है ।
  16. गरीब समाज-ब्राह्मण, बनिया, ठाकुर, मुसलमान, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी, पंजाबी, सिघीं अन्य जिनकी वार्षिक आय ₹ 4 लाख से कम है, समान्य कोटे में 15% आरक्षण दिया जाय और 35% सामान्य कोटा ₹ 4 लाख से ऊपर आय पर रखा जाय, सरकारी नौकरी में सामाजिक न्याय किया जाय ।
  17. न्यायालय का विस्तार करना आज की अहंम मांग है 10,000 दस हजार जनता पर एक न्यायाधीश की नियुक्ति की जाय ।
  18. उच्च शिक्षा - MBA, MCA, M.TECH, MD, M.S. मास्टर डिग्री को प्रोत्साहन दिया जाय, शिक्षा ऋण 3% ब्याजदर साधारण पर जारी किये जाय भुगतान समय 15 वर्ष तक दीर्घकालीन रखा जाय ।
  19. सरकारी नौकरियों में 40% महिलाओं को स्थान देना सरकार सुनिश्चित करें।
  20. शादी में नगद दहेज केवल चेकद्वारा RTGS द्वारा नम्बर एक में ईमानदारी से दिया जाय, प्रशासन प्रतिशादी का रिकार्ड दर्ज करें ।
  21. पूर्वी उत्तर प्रदेश भ्रष्टतम है पश्चिम उत्तर प्रदेश धर्म रक्षक है इसलिये आगरा राजधानी बनायी जाय, मिड DAY मील में भरपूर भ्रष्टाचार है, बच्चों का हक प्रधानाचार्य चर रहे हैं, B.S.A ईमानदारी से काम करें ।
  22. वोटर के साथ चुनाव प्रकिया में विश्वास घात ना हो चुनाव आयोग ध्यान रखें ।
  23. भारत माँ का असली पुत्र ईमान सोच वाला ही होगा, और सौतेली माँ का कपूत भ्रष्टाचारी, चोर, करचोर, भैसचोर, बिजली चोर, आतंकवादी ही होगा ।
  24. भारतीय बूढ़ा समाज अपने बच्चों के साथ न्याय व ईमानदारी अपनाकर व्यापार, धन, खेत, जमीन, सोना, चांदी का बंटवारा करे, पक्षपात अन्याय मत करो।
  25. नारी का चरित्र सर्वश्रेष्ठ है माँ, बहिन, ताई, चाची, मौसी, नानी, साली, सलहज, बूआ, बेटी, भतीजी, बहु का उत्पीडन नही होना चाहिये, तब चरित्र और रिश्ता ईमानदार होना ही चाहिये ।
  26. शाकाहारी होना, सत्यवचन की आदत, देश प्रेम और परोपकार यह भारतीय संस्कार है ।
  27. विश्व समाज भारतीयों की हत्या ना करे हमारा क्रोध भयंकर होता है ।
  28. भारत का छोटा भाई पाकिस्तान आखिर कार आतंकवादी बन ही गया।
  29. चीन कायर है तिब्बत चली गयी धोखा हो गया आज भारत सक्षम है । चीन जब चाहे तब किसी भी तरह एक इंच भारतीय भूमि पर कब्जा नहीं कर सकता, भारत की महानता और मजबूती का आधार केवल ईमानदारी  ही है ।
  30. चीन का सामान और उपभोग बन्द करने पर चीन भूखा मर जायेगा, चीनी जनता भारतीयों से भूख मिटा रही है।
  31. भारत ऐशिया का महान शाकाहारी आतंकवाद रहित, शान्तिप्रिय देश है, महात्मा गांधी का संदेश सत्य अहिंसा प्रेम चलन जारी है ।
  32. ईमानदारी राह हमेशा ही सुखदायी रही है, भ्रष्टाचारी सोचे ।
जय ईमानदारी माँ       जय भारत माँ      जय हिन्द 
----------------------------------------------------------------------------
भारत की अर्न्तराष्ट्रीय समस्यायें और सुझाव 

  1. प्रतिव्यक्ति आय के मानक पर भारत वर्ष, श्रीलंका, इरान, ईराक, इन्डोनेशिया जापान, फ्रांस, अमरीका, कनाड़ा, चीन के पायदान पर खड़ा है, कारण राजनैतिक भ्रष्टाचार भरपूर है।
  2. अन्तर्राष्ट्रीय अपराध पुलिस यानि इण्टरपोल फांस (ल्यान) में स्थापित है भारत के कर्जदारों से वसूली और भ्रष्टाचार को विश्व पटल से हटाना इनका काम है, प्रशंसनीय काम है ।
  3. मॉउट सिलवे, मॉउट गुलवे, पापुआ न्यू गिनी जैसे भयंकर ज्वालामुखी पर्वत पर सत्यरुप सिद्धांत भारतीय पर्वतारोही चढाई कर प्रशंसनीय कार्य किया, माउंट दामाबंद ईरान का सबसे ऊंचा ज्वाला मुखी पर्वत है, भारत सरकार प्रोत्साहन बढाये ।
  4. अमरीकी अन्तरिक्ष एजेन्सी(नासा) भारतीय वेद पुराणों में वर्णित नव ग्रहों का सत्यापन करने के उद्देश्य से नवम्बर 2018 में मंगल ग्रह पर मार्स इनसाइट लैडर स्थापित किया, भारतीय पुराण सच है ।
  5. इटली यूरोप की 600 कम्पनियां भारत में काम कर रही है लेकिन मजदूरी का भारत सरकार ने सबसे कम मानक निर्धारित किया है खेदजनक है ।
  6. भारतीय कृषि उत्पादन, सब्जी, फलों का स्थान विश्व बाजार बनाने के लिये गांव-दर गांव हवाई पट्टी बना कर, हवाई मार्ग द्वारा ताजा ताजा सामान निर्यात किया जाय, किसान स्वंय अपना उत्पाद विक्रय कर व्यापारी बने ।
  7. फूलों का उत्पादन और विश्व बाजारों में बिक्री को प्राथमिकता दी जाय ।
  8. गुणवत्ता उच्च, कृषि उत्पाद तैयार माल ब्राण्डेड विश्व बाजार में स्थान लें।
  9. भारतीय फौजी सैनिक वीरों का भोजन स्तर विश्व पटल पर अव्वल और शस्त्र अभ्यास सर्वोत्म रखा जाय ।
  10. एमनेष्टी इण्टर नेशनल तय करे कि चीनी वासियों की जनभावनायें लोकतंत्र बहाली के समर्थन में है तब UNO इस पर अमल करे ।
  11. WTO भारतीयों की मजदूरी निम्न स्तर पर रखना चाहती है जो शोषण का कारण है, UNO भारतीयों की मजदूरी उत्तम रखने पर विचार करे।
  12. विश्व का प्रथम देश भारत नोटबन्दी का शिकार बन गया और भारतीय रुपया डालर मुकाबले पटकी खा गया, शर्मनाक है।
  13. लोक प्रिय खेल विश्व पटल पर "क्रिकेट" है जहां जातिगत आरक्षण लागू नही है, भारत में जातिगत आरक्षण, विकास में बाधक है।
  14. ओलम्पिक खेलों में भारत मात खा ही जाता है क्यौकि भारतीय कोच व प्रबन्धन पूर्णत: भ्रष्टाचार में डूब चुके है, पर्याप्त खुराक नही दी जाती है।
  15. पर्यटन व्यवसाय विश्व पटल पर कम खर्चीला सुरक्षित बनाया जाय भारत सरकार विश्व भ्रमण पर सरकारी कार्मिकों को 15 दिन का अवकाश अलग से प्रदान करें।
  16. पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजधानी आगरा बन जाने के बाद ताजमहल का दर्शन, 24 घंटे जारी रखा जायेगा और टिकट दरों में 25% छूट दी जायेगी ।
  17. अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आगरा में ही बनाया जायेगा, होटलों का किराया भी रियायती रखा जायेगा, खाना सस्ता, पानी शुद्ध पिलाया जायेगा ।
  18. विश्व पटल पर नारी उत्थान में आगरा प्रथम स्थान रखेगा, IT शहर में प्रथम स्थान आगरा ही पायेगा ।
  19. श्री कृष्ण जन्म स्थान और मस्जिद की पूर्ण सुरक्षा मथुरा जिले में रहेगी, प्रभू दर्शन पट दिन में बन्द नहीं किये जायेगे, विदेशी भक्तों का सम्मान जारी रहेगा ।    
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

गत- वर्षो के सम्मानित ईमानदार- एक नजर में


  1. राष्ट्रपति- अमरीका- DONALD TRUMP
  2. राष्ट्रपति- भारत - प्रणब मुखर्जी
  3. राष्ट्रपति- रुस ब्लादिमीर पुतिन
  4. राष्ट्रपति- नाईजीरिया - GOOD LUCK JONA THANA
  5. राष्ट्रपति- POLAND - ANDRZER DUDA
  6. उपराष्ट्रपति - भारत- एम. वेकैया नायडू
  7. राज्यपाल- भारत- कमला बेनीवाल
  8. अध्यक्ष कांग्रेस- भारत- राहुल गांधी
  9. मुख्यमंत्री- दिल्ली प्रदेश- अरविन्द केजरीवाल SIR
  10. मुख्यमंत्री- हरियाणा- मनोहकर लाल खट्टर 
  11. मुख्यमंत्री- उत्तर प्रदेश- अखिलेश यादव (पूर्व )
  12. मुख्यमंत्री- पश्चिम बंगाल- ममता बनर्जी
  13. संगठन- विश्व - B.B.C लन्दन STAFFS
  14. संगठन- विश्व- यूनीसेफ अमरीका STAFFS
  15. संगठन- विश्व- इन्टरपोल- फांस STAFFS
  16. संगठन- विश्व- रेलवे- जापान STAFFS
  17. कमिश्नर- भारत- कस्टम-यशोवर्धन पाठक
  18. कमिश्नर- भारत- आयकर- B.R.कौशिक जी
  19. कमिश्नर- भारत- भविष्यनिधि- B.मीणा साहब
  20. मंत्री- उत्तर प्रदेश- स्वास्थ्य- रामबाबू हरित भाजपा
  21. IAS- भारत- अदिति चौधरी
  22. सभासद- आगरा- भगवती देवी जादौन
  23. प्रधानाचार्य- खेरागढ़- अयेला इण्टर कालेज- श्री राम उपाध्याय
  24. कविवर- आगरा- जगदीश सिंह जिद्दी
  25. समाज सेवी- भारत- अन्ना हजारे
  26. ग्रहणी- आगरा- सेक्टर 10- नीलम शर्मा
  27. समाज सेवी- आगरा- बल्केश्वर- विनोद बंसल
  28. ओलम्पिक खिलाड़ी- कर्णम मल्लेश्वरी- भारत
  29. टेनिस खिलाडी- सानिया मिर्जा- भारत-पाक
  30. प्रधानमंत्री कार्यालय- नृपेन्द्र मिश्रा- मुख्यसचिव- भारत


गत वर्षो के मंचासीन ईमानदार - एक नजर में 

  1. पुलिस DGP- रमेश दीक्षित- भारत
  2. सेना- कर्नल- विजय सिंह- भारत
  3. कैप्टन- रमाकान्त पाठक- भारत
  4. विधायक-अनुराग शुक्ला- उत्तर प्रदेश  
  5. विधायक- गुटयारी लाल दुर्वेश- उत्तर प्रदेश
  6. महापौर- नवीन जैन- आगरा नगर निगम
  7. सभासद- प्रकाशचन्द्र अग्रवाल- आगरा नगर निगम
  8. ब्लाक प्रमुख- उर्मिला देवी- बिचपुरी आगरा
  9. प्रधान- रामा देवी- आगरा नैनाना
  10. डाक्टर- एम.एस.कुशवाह-बाल रोग विशेषज्ञ
  11. निर्देशक- ड़ा० रामजीलाल- स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश
  12. न्यायाधीश- मंजू पवार - बाल कारागार उत्तर प्रदेश
  13. संगठन- U.G.C - नई दिल्ली- STAFFS 
  14. संगठन- I.I.T - मुम्बई- STAFFS
  15. संगठन- अमर उजाला प्रेस - भारत- STAFFS 
  16. पत्रकार- नरेश पारस- भारत
  17. प्राचार्य- प्रसाद जी- शारदाग्रुप इंजीनियरिंग कॉलेज 
  18. HOD- मधुरिमा शर्मा- सेंण्ट जान्स कॉलेज
  19. वैज्ञानिक- धर्मसिंह - भारत
  20. लोकसेवक- अरविन्द शर्मा- COD विभाग
  21. महाप्रबन्धक- सतीश चन्द्र जैसवाल- BHEL भारत
  22. व्यवसायी- मौहम्मद इकबाल- उत्तर प्रदेश
  23. प्राईवेट- कार्मिक - अशोक चौहान -आगरा
  24. समाज सेवी- सत्यनारायन मिश्रा, स्नेह द्विवेदी, विजयपाल शर्मा, रामबाबू, राम प्रकाश शर्मा
  25.  कमिश्नर- व्यापार कर- एम. वी. दुबे- भारत
  26. चार्टड लेखाकार- विष्णु अग्रवाल- भारत
  27. डाक्टर- अरुण चतुर्वेदी- रुपरानी केन्द्र- आगरा


बाल - सम्मान 
1.भारत 2. विकास राजोरिया 3. सीमा 4. खुशबू 5. आयूष 6. लता 
7. अंकिता 8. रेवल 9. हेमा 10. अम्बिका 11. अंश मिश्रा 12. मंशा 
13. अंशिका 14. फैजल 15. कीर्ति 16. लवन्या 17. यमन 18. बबीता 
19. श्रेयल 20. यश 21. नीता 22. ईशान 23. विनय 24. अर्जुन 25. पौडवाल 
26. विवेक 27. रेखा 28. पवन 29. श्रेया 30. जैवक 31. आजाद 32. लकी 
33. अस्थान 34. प्रेम झा 35. सोनिया 36. लव 37. अभिषेक 40.भावना
41. संजय 42. ऋतिक 43. पिंकी 44. संजय 45. आलिया 46. इकरा 47. प्रियांशू  48. महक 

आपके सेवक
संस्थापक, संचालक व अध्यक्ष- हरीशंकर शर्मा
उपाध्यक्ष- आशा पाठक
महासचिव- विनोद शर्मा
संगठन सचिव- सुरेश चन्द्र जी
कार्यालय सचिव - वन्दना कुलश्रेष्ठ
वित्त सचिव- विजय पाल
सलाहाकार सचिव- यादराम जी
आडिट सचिव- महेन्द्र अरोडा
मार्गदर्शक सचिव- राकेश शर्मा
प्रोग्राम सचिव- डा० विनायक शर्मा
प्रचार सचिव - डा० पवन दीक्षित
                   - पदमा जैन
                   - प्रतीक शर्मा
-------------------------------------------------------------------------------
आप सभी सादर आमन्त्रित है
दिनांक- 26 जनवरी 2019
समय :- दोपहर 2 बजे
स्थान:- MIG 464 सेक्टर 10
            आवास विकास कॉलोनी
             सिकन्दरा आगरा
            पश्चिम उत्तर प्रदेश भारत 
              ( रागेन्द्र स्वरुप स्कूल के बराबर )

सधन्यवाद ‍‍‍‍!
निवेदक 
समस्त सदस्य व पदाधिकारी IBBIBBP परिषद 

जय ईमानदारी माँ
-------------------------------------------------------------------------------







No comments:

Post a Comment