Sunday, 25 February 2018

" होली THE GREAT IN INDIA "

To, प्रेस जगत भारत व  विश्व प्रकाशनार्थ 

प्रिय भारत एवं विश्व वासियों ,

विषय :- " होली THE GREAT IN INDIA "

भारत दिनांक - 24 फरवरी 2018 ।   भगवान ने स्वयं प्रकट होकर भक्त प्रहलाद ( बच्चे ) की रक्षा करके संसार की मानव जातियों को संदेश दिया कि भगवान ही सच्चे पिता परमेश्वर और ईमानदार है, भ्रष्टाचारी किसी का भाई-पिता, साला, जीजा, दामाद नहीं हो सकता यही से होली THE GREAT उत्सव, उल्लास, त्योहार के रुप में पीढ़ी दर पीढ़ी मनाई जा रही है, वेद पुराणों के अनुसार- जब भ्रष्टाचारी अहंकार में ईमानदारी को समाप्त करना चाहता है तब ईमानदारी स्वयं ही भगवान का शक्ति रुप  धारण कर भ्रष्टाचारियों जैसे हिरणाक्ष्य, हिरणा कश्यप, कंस, रावण, मेघनाथ, राजनाथ यानी कुम्भकरण का बुरी तरह संहार कर देती है, प्रहलाद की ईमानदारी जीत गई इस खुशी में होली रंग गुलाल, मिलन, प्रेम का माहौल स्वतः ही मन की सोच में समा जाता है, क्या उच्च जाति क्या निम्न जाति, क्या अमीर और क्या गरीब समाज एक हो ही जाता है , 
अकबर THE GREAT - ने भी अपने शासन काल में होली उत्सव पर प्रतिबन्ध नही लगाया ,
श्री कृष्णा THE GREAT ने तो होली का मान इतना बढ़ाया कि होली  मिलन  प्रेम की सच्ची मिशाल बन गयी है मेरे प्यारो,
ईमानदारों की होली को प्रेम पूर्वक मनायें ,
सधन्यवाद 
भवदीय 
हरी -अध्यक्ष IBBIBBP







No comments:

Post a Comment